रांची डीसी को महंगा पड़ा अधिवक्ता को धमकाना, विरोध में उतरा ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची डीसी छवि रंजन को झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को धमकाना महंगा पड़ गया। डीसी की ओर से 30 मार्च को अधिवक्ता को डराने, धमकाने और नुकसान पहुंचाने की धमकी देने की घटना पर ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही झारखंड के राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश, पुलिस महानिदेशक और रांची के एसएसपी को भी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है। ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है। संगठन के महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में अधिवक्ताओं की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था की जाए और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

अध्यक्ष दीपेश निराला ने घटना की घोर निंदा करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम ने झारखंड राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। संगठन के अन्य पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने भी डीसी पर कार्रवाई की मांग की है।