बिहार में चार जनवरी से खुल जाएंगे स्कूल

बिहार
Spread the love

बिहार सरकार द्वारा चार जनवरी, 2021 से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू किये जाने के निर्देश के बाद जिले के स्कूलों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की भी स्कूलों द्वारा तैयारी की जा रही है।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कोविड-19 के खतरों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों के लिए कई जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं। पढ़ाई शुरू करनेवाले सभी शैक्षणिक संस्थान डिजिटल थर्मामीटर से छात्र-शिक्षकों के शरीर का तापमान देखकर ही विद्यालय में प्रवेश देंगे।

इसके अलावा सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करेंगे। कक्षाओं में एक दिन में कुल क्षमता के 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही पढ़ाया जायेगा। अगले दिन शेष 50 फीसदी बच्चों की पढ़ाई होगी। शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के पूर्व वहां की कक्षाओं सहित हर एक वस्तु को सैनिटाइज करना आवश्यक है।