लद्दाख के पावर ग्रिड पर चीनी हैकरों का साइबर अटैक, आठ माह में कई बार निशाना

देश
Spread the love

नई दिल्ली। चीन के हैकरों ने बीते आठ माह मे कई बार लद्दाख के पास की पावर ग्रिड को निशाना बनाया है, जिसका मकसद इलाके में ब्लैक आउट करना था। दोनों देशों के बीच एलएसी को लेकर जारी गतिरोध के बीच अमेरिका की एक निजी खुफिया फर्म ‘रेकॉर्डेड फ्यूचर’ ने यह दावा किया है।

रेकॉर्डेड फ्यूचर के मुताबिक, बीते अगस्त से मार्च तक हमने भारत के कम से कम सात स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर्स (SLDCs) में चीनी हैकरों की घुसपैठ पकड़ी है। ये सेंटर संबंधित राज्यों में बिजली आपूर्ति की रियल टाइम निगरानी करते हैं। अमेरिकी फर्म कि जांच में पाया गया कि भारतीय लोड डिस्पैच केंद्रों से दुनिया भर में फैले चीन के सरकारी कमांड और कंट्रोल सर्वरों को डेटा भेजा जा रहा है।

फर्म ने कहा है कि उसने यह रिपोर्ट जारी करने से पहले अपने निष्कर्षों के बारे में केंद्र सरकार को सतर्क कर दिया था। सरकार ने अभी तक उसकी रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।