रांची। सीसीएल में सैप द्वारा वेतन भुगतान में देरी हो रही है। इसे लेकर श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यालय में महाप्रबंधक (वित्त) से 7 अप्रैल को मिला। श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी रामनवमी एवं रमजान का त्यौहार चल रहा है। इसके अलावा प्रतिनिधियों ने स्कूलों में एडमिशन, बैंकों की कर ऋण अदायगी सहित बहुत सारी समस्याएं महाप्रबंधक के समक्ष रखी।
महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि 8 अप्रैल को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 एवं 10 अप्रैल को मुख्यालय और बैंक बंद है। इसलिए 8 तारीख को वेतन भुगतान करने की कोशिश होगी। इस संदर्भ में उन्होंने महाप्रबंधक प्रणाली से बात भी की।
प्रतिनिधिमंडल में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अनुप सिंह, राजीव रंजन सिंह, एजाज अनवर, बिंदेश्वरी राम, कोलफील्ड मजदूर यूनियन से जगन्नाथ साहू, आरपी सिन्हा, एटक से राजेंद्र कुमार चौधरी, कुणाल कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रमिक बाहर उपस्थित थे।