भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराया

खेल
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया ने मेलबर्न में बड़ी जीत दर्ज किया है। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाकर भारत को बढ़त दिलाई थी।

भारत ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दे दी। पहली पारी में भारत ने 131 रनों की बढ़त बनाई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद अपनी पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की बदौलत 326 रन बनाए।

पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। भारतीय गेंदबाजों ने मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 से 11 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।