
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर इंटर नेशनल एयरपोर्ट आज रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। क्योंकि रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई को बढ़ाने का काम आज शुरू होगा, इससे एयर इंडिया-1 (बोइंग 777) आसानी से लैंड हो सके। इसके कारण एयरपोर्ट रात से सुबह तक बंद रहेगा और इस अवधि में यहां प्लेन लैंड नहीं हो सकेंगे।
खबर के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत एयरपोर्ट पर दोनों टर्न पैड को तीन मीटर चौड़ा किया जाएगा। टैक्सीवे को भी 3 मीटर और चौड़ा किया जाएगा। मैनेजमेंट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना देने के साथ ही एयर लाइंस को निर्देश देकर कहा कि रात 11 से सुबह 6 के बीच किसी भी फ्लाइट को शेड्यूल न करें। क्योंकि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने रनवे सुधार के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक ही उड़ानों का संचालन बंद किया है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के नए विमान एयर इंडिया-1 (बोइंग 777) एयरपोर्ट पर आसानी से लैंड कर सके।