नई दिल्ली। कल यानी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली एम्स ने बड़ा एलान किया है। खबर है कि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने के अपने फैसले को पलट दिया है। अब एम्स सोमवार को खुला रहेगा।
नए कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, “इस कार्यालय के 20 जनवरी के परिपत्र के क्रम में, बाह्य रोगी विभाग अपॉइंटमेंट वाले मरीजों की देखभाल के लिए खुला रहेगा, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।”
इसमें कहा गया है कि सभी महत्वपूर्ण क्लीनिकल देखभाल सेवाएं चालू रहेंगी। बताते चलें कि, एम्स (दिल्ली) के एक आधिकारिक ज्ञापन में पहले कहा गया था कि सरकार ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। हालांकि, महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं चालू रहने की बात कही गई थी।