प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधानसभा सत्र में बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड की विभिन्न जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया। इसके निर्माण और मरम्मत कराने की सरकार की योजना की जानकारी भी मांगी।
उनके सवाल का जवाब देते हुए ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि कसमार प्रखंड के बगीयारी मोड़ से कसमार-पेटरवार पीडब्ल्यूडी रोड दांतू भाया मधकरमपुर में 2.20 किलोमीटर पथ पीएमजीएसवाइ में प्रस्तावित है। मंजूरी मिलने के बाद इसे करा लिया जाएगा।
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी से हुरलुंग तक पथ में से बलिया से चतरोचट्टी 8 किलोमीटर की मरम्मत का काम पीएमजीएसवाइ से कराया जा रहा है। गझंडी से चोलैयाटांड तक भाया बासोवार पथ नाम से पीएमजीएसवाइ से प्रस्तावित है। स्वीकृति मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
करमाटांड से लोधी भाया बनचतरा तक पथ चोलैयाटांड से करमाटांड भाया बासोवार पीएमजीएसवाइ से अच्छांदित है। वनचतरा से चुटे पथ गोमिया प्रखंड अतंर्गत कोदवाटांड से (वनचतरा स्कूल) से दडंरा 6.41 किलोमीटर पीएमजीएसवाइ से प्रस्तावित है। स्वीकृति मिलने के बाद यह शुरू हो जायेगा।
कडेंर से महुआटांड़ तक पीएमजीएसवाई हरदगढ़ासे सिमराबेड़ा पथ का पीएमजीएसवाई अतर्गत प्रस्तावित है, जिसे स्वीकृति के उपरांत कर लिया जायेगा।
मंत्री न यह भी बताया कि वर्ष 2021-22 में विधायक द्वारा अनुशंसित 3 सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। इसकी लंबाई 9.50 किलोमीटर है। शेष 3 सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है।