कोचिंग में पढ़ने जाती थी युवती, संचालक से हुआ प्‍यार, मचा बवाल, फिर क्‍या हुआ, देखें वीडियो

देश बिहार
Spread the love

बेतिया। युवती कोचिंग पढ़ने जाती थी। पढ़ाई के दौरान कोचिंग संचालक और छात्रा के बीच प्‍यार परवान चढ़ा। दोनों की जाति एक नहीं थी। इससे बवाल मच गया। समाज आग बबूला हो गया। यह मामला बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड के बखरिया का है।

जानकारी के मुता‍बिक साहेब कुमार पांडेय सेनुअरिया में इंटेलीजेंट कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उसी कोचिंग में मझौलिया प्रखंड की रुलही पंचायत के वार्ड नंबर-5 निवासी दिनेश राम की पुत्री करीना कुमारी पढ़ती थी। इस क्रम में गुरु और शिष्या के बीच प्‍यार हो गया।

इसकी जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग आग बबूला हो गये। हालांकि जब प्रेमी जुगल ने साथ जीने और साथ मरने की बात कही, तब उन्हें झुकना पड़ा। फिर लोगों ने प्रेम विवाह को मंजूरी दे दी।

ब्रम्हस्थान बखरिया में पंचायत के मुखिया एकबाली राम की देखरेख में चौपाल हुआ। इसमें ब्राह्मण युवक साहेब कुमार पांडेय ने महादलित लड़की करीना कुमारी के साथ शादी रचाई। पंचायत प्रतिनिधियों और ब्रम्ह बाबा को साक्षी मान कर मांग में सिंदूर भरा।

दोनों के परिजन भी इस प्रेम विवाह के गवाह बनें। मौके पर सरपंच पति भूषण दुबे, वार्ड सदस्य जलेश्वर राम, धर्मेंद्र पाण्डेय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।