उत्तर प्रदेश। यूपी में एक बार फिर योगी युग की शुरुआत हो गई है। इस बार योगी 2.0 युग की शुरुआत हुई है। मतलब यह कि योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश की कमान संभाल चुके हैं। दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया है।
5 साल तक शासन करने के बाद यूपी में एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने वाले वे बीजेपी के पहले सीएम बन गए हैं। 37 साल बाद योगी आदित्यनाथ ने यह कारनामा किया है। इससे पहले कांग्रेस के एनडी तिवारी ही एकमात्र सीएम रहे हैं जिन्होंने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी।
1985 में एनडी तिवारी ने यह कारनामा किया था। यूपी में 15 साल बाद कोई विधानसभा का सदस्य सीएम बना है। इसका रिकॉर्ड भी आज योगी आदित्यनाथ के नाम हो गया है।