नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालो के लिए खुशखबरी है। अगर आप ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और चार्ट बन जाने के बाद अगर किसी कारण से टिकट कैंसिल करना पड़ता है तब टिकट का रिफंड नहीं मिलता है। लेकिन अब ऐसे नहीं होगा, अब अगर चार्ट बन जाने के बाद टिकट कैंसिल किया तब भी रिफंड मिल सकेगा।
आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर बताया कि अगर आपको इमरजेंसी में चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल कराना पड़े तब आप रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। बिना यात्रा किए गए टिकटों पर रेलवे की ओर से रिफंड मिलता है, इसके लिए आपको टिकट डिपॉजिट रसीद (टीडीआर) ऑनलाइन जमा करना होगी।
टीडीआर फाइल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा। आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें। My Account विकल्प में जाकर My transaction पर क्लिक करें। यहां पर टीडीआर का विकल्प होगा, इस पर क्लिक करने पर बुक किए टिकट की जानकारी सामने आ जाएगी। जानकारी सही होने पर SELECT बटन पर क्लिक कर टीडीआर फाइल करें।
जब ऑनलाइन टीडीआर फाइल हो जाए तो उसके बाद ऑरिजनल डॉक्यूमेंट रेलवे के बताए गए पते जीजीएम आईटी, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंटरनेट टिकटिंग सेंटर आइआरसीए बिल्डिंग, स्टेट एंट्री रोड, न्यू दिल्ली-110055 पर भेज सकते हैं।