पलामू। अभी-अभी खबर आयी है कि गैगस्टर गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह के छोटे भाई गौरव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरव सिंह ने शक्ति सिंह के साथ मिलकर कुख्यात अपराधी सरगना गैंगस्टर सह एक्स आर्मी मैन कुणाल सिंह की हत्या में प्लानिंग और शूटरों को पैसा मुहैया कराया था। शक्ति सिंह फिलहाल जमानत पर है। गौरव सिंह बहरागोड़ा स्थित जेएसएमडीसी (झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) में कलर्क के पद पर कार्यरत है।
एसपी कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुये मेदिनीनगर के एसडीपीओ आइपीएस अधिकारी के. विजय शंकर ने बताया कि गत तीन जून 2020 को कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह गैंग के द्वारा प्रतिद्वंद्वी अपराधी कुणाल सिंह की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में गोली मारकर कर दी गयी थी। इस घटना की साजिश में कई लोग शामिल पाये गये। अपराधकर्मी डब्लू सिंह तथा उसका छोटा भाई छोटू सिंह घटना के बाद से फरार है.