ईसीआरकेयू कार्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) धनबाद की शाखा 2 के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में 18 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यूनियन ऑफिस पहुंचकर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। रंगों के त्योहार की खुशियां बांटी। होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि होली एक ऐसा उत्सव है, जिसमें ना कोई भेदभाव होता है, और ना ही कोई गिले-शिकवे। सभी ने मिलजुल कर रंगों के इस त्योहार का आनंद लिया। ईश्वर से कामना की कि‍ हर घर-परिवार और समाज में सुख एवं शांति भर दें।

समारोह में टीके साहू, एके दा, एनके खवास, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन कुमार महतो, राजू चौबे, सोमेन दत्ता, आर के प्रसाद, संदीप खमार, मंटू सिन्हा, मनोज कुमार तिवारी, ऋषिकेश प्रसाद राय, एस मंजेश्वर राव, मोहम्मद चांद कैफे और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।