पालतू कुत्ते की बीमारी का खर्चा नहीं उठा पाई महिला, जिंदा दफनाया, मिली सजा

दुनिया
Spread the love

इंग्लैंड। इंसान और कुत्तों का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है। जो लोग कुत्तों को अपना पालतू बनाकर रखते हैं वो उनपर जान छिड़कते हैं मगर हर बार ऐसा नहीं होता। कई लोग अपने जानवर को प्रताड़ित करने में भी संकोच नहीं करते। हाल ही में इंग्लैंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक 45 साल की महिला ने अपने पालतू कुत्ते का इलाज ना करवा पाने के चलते उसे जिंदा दफना दिया।

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार प्रेस्टन में रहने वाली इंगा ओजोला के पास एक पॉमेरेनियन कुत्ता स्पेंसर था जिसे उसने 2019 में एक कूड़े के बैग में डालकर दफना दिया। वो तो कुत्ते की किस्मत अच्छी थी कि उसे एक कपल ने खोज लिया जो अपना कुत्ता टहलाने निकले थे।

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने स्पेंसर को काफी सुंसान इलाके में दफनाया था मगर पकल के पालतू कुत्ते ने सूंघकर स्पेंसर को खोज निकाला जिसके दो पैर टूटे हुए थे और एक नस भी डैमेज हो चुकी थी। ये मामला प्रेस्टन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पहुंचा और पिछले साल सितंबर में महिला को सजा सुनाई गई।

हालांकि उसने रियायत की अर्जी डाली मगर बीते 4 मार्च को जज ने ओजोला की अर्जी को खारिज करते हुए उसे 4 लाख रुपये जुर्माना और आजीवन जानवर ना रखने पर बैन लगा दिया गया। जानकारी के अनुसार ओजोला ने बताया कि स्पेंसर के पैर में चोट तब आई जब वो दूसरे कुत्तों के साथ खेलते हुए घायल हो गया था।