बड़ी खबरः कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी समेत लश्कर व जैश के सात आतंकियों को मार गिराया

देश
Spread the love

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय जवानों को साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी हाल में घाटी साफ चाहिए और इसके लिए उन्होंने आतंकियों के खात्मे के लिए खुली छूट दे रखी है।

पिछले कुछ समय से भारतीय सेना लगातार आतंकियों को खोज-खोज कर मार रही थी। अब एक बार फिर से सेना ने अपना अभियान तेज कर दिया है और बीते 30 घंटों में सुरक्षाबलों ने साझा ऑपरेशन में 7 आतंकवादियों को मार गिराया है और एक को जिंदा पकड़ा है। मारे गये 7 आतंकी जैश और लश्कर से संबंध रखते थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार गुरुवार और शनिवार के बीच रात को तीन विभिन्न जगहों पर 3 ऑपरेशन चलाये गये, जिसमें 4 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने साझा अभियानों में मार गिराया, जबकि एक को जिंदा भी पकड़ा है। 4 में से 2 आतंकी दक्षि‍णी कश्मीर के पुलवामा जिले में मारे गये, जिनका संबंध जैश ए मोहम्मद प्रतिबंधित आतंकी संगठन से था।

इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकी कमाल भाई उर्फ जट्ट को भी मारा गया है, जो कि 2018 से इस इलाके में सक्रिय था। इसके अलावा एक आतंकी मध्य कश्मीर के जिला गांदेरबल के सिरिच इलाके में और एक अन्य आतंकी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नचिह्म राज्यवार में भी मार गिराया गया।