गाजियाबाद। गाजियाबाद में नॉर्दर्न इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (निट्रा) के संजयनगर सेक्टर-23 स्थित हॉस्टल के मेस का नाश्ता करने के बाद एक दर्जन छाताओं की तबीयत खराब हो गई। जिसमें 7 छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ गई।
पेट और सिरदर्द के बाद छात्र-छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगे। सभी विद्यार्थियों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का पता लगते ही पुलिस, स्वास्थ्य और औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। मेस में गंदगी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्टल की मेस को बंद करा दिया, तो वहीं औषधि एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाना बनाने वाली फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए खाने के पांच नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने कहा है कि घटना का कारण एंग्जाइटी है तो स्वास्थ्य विभाग ने फूड प्वाइजनिंग से छात्रों की हालत बिगड़ने का अंदेशा जताया है। इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में करीब सवा सौ छात्र-छात्राएं रहते हैं। 15 फरवरी से ही इंस्टीट्यूट का हॉस्टल खुला है।
बुधवार को नाश्ता करने के बाद सुबह दस बजे छात्र जैसे ही क्लास में गए तो एक के बाद एक कई छात्रों को सिर दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी।