बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, इन लोगों पर प्राथमिकी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड की होसिर पश्चिमी पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई बिजली विभाग के वरीय अधिकारि‍यों के निर्देश पर की गई। छापेमारी अभियान के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

छापेमारी के दौरान होसिर निवासी रोहित साव, रमजान, रहमतुल्लाह, सरोज कुमार चौधरी, फुचुन रविदास, महेश रविदास, किशुन प्रजापति पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। बिजली विभाग के कनीय विधुत अभियंता नरेंद्र मिंज ने गोमिया थाना में इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है।

कनीय अभियंता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को बिजली चोरी करने से काफी नुकसान हुआ है। लिहाजा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता नरेंद्र मिंज, सुरेन्द्र, दुलारचंद यादव, भास्कर यादव शामिल थे।