नई दिल्ली। अमूल के बाद अब मदर डेयरी के दूध लिए भी ग्राहकों को ज्यादा रूपये चुकाने पड़ेंगे। दरअसल, मदर डेयरी ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि यह बढ़ी हुई कीमत रविवार से ही प्रभावी हो जाएगी। मदर डेयरी कंपनी का कहना है कि लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।
मदर डेयरी ने अमूल और पराग मिल्क फूड द्वारा कीमतों में वृद्धि के कुछ दिन बाद दाम बढ़ाने का यह फैसला लिया है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।