दुमका। दुमका के पहले सांसद स्वर्गीय बटेश्वर हेम्ब्रम के पुत्र ब्रह्मदेव हेम्ब्रम (44) की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की बहन सुशीला हेम्ब्रम ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखा है।
उसमें डाक्टर पर लापरवाही और लैब तकनीशियन पर जल्द जांच के नाम पर 13 सौ रुपए लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बहन के आग्रह पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मृतक सरैयाहाट का रहने वाला और दो बच्चों का पिता था।
बहन ने बताया कि 24 फरवरी को भाई कड़हरबील स्थित आवास आया। कहा कि रेलवे ने उसकी जमीन ली है। उसके मुआवजे के लिए दो-तीन दिन यहां ठहरेगा। अगले दिन शाम को बाहर से घूमकर आया और उल्टी करने लगा। दवा देने के बाद ठीक हो गया।
28 फरवरी की शाम को काम से लौटी, तो भाई सो रहा था। जगाया तो कहा कि तबीयत ठीक नहीं है। अचानक बेहोश होने के बाद शाम सात बजे अस्पताल लेकर आयी। यहां पर जांच के लिए सीटी स्कैन की सलाह दी गई। अगले दिन उसकी मौत हो गई।