वाराणसी पहुंची ममता बनर्जी: गंगा आरती में शामिल हुईं, कल अखिलेश-जयंत के साथ है रैली

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी वाराणसी पहुंच गईं हैं। शाम सवा पांच बजे के लगभग वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से वाराणसी रवाना हुईं। बनारस पहुंचते ही वह सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंची। इसके बाद वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगी।

गुरुवार को ऐसे में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को ममता, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। सभा के बाद ममता बनर्जी वापस लौट जाएंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा और उसके सहयोगी दलों का समर्थन कर रहीं हैं।

उन्होंने 7 फरवरी को कहा था, ‘मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया भी जलाऊंगी। मैं जानती हूं कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है।