टॉप उतार कैमरे के सामने ऐसे आईं उर्फी जावेद, देखें लाइव वीडियो

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद को अपने फैंस की निगाहों में बने रहने का हुनर पता है। हर दिन अपने ऊलजलूल फैशन के कारण सुर्खियां बटोरने वालीं उर्फी ने आज रविवार के दिन मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं।

इस बार उर्फी ने टॉपलेस होकर लोगों को हैरान कर दिया है। वह सिर्फ एक स्कर्ट पहने लंबे बालों को अपनी खुली पीठ पर लहराती नजर आ रही हैं। दरअसल, उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बिना किसी टॉप के सिर्फ स्कर्ट में बालों को लहराते, संभालते चलती नजर आ रही हैं।

वह एक रैलिंग के पास आकर रुक जाती हैं और पलटती हैं। लेकिन जैसे वह पलटती हैं तो पता लगता है कि उन्होंने एक स्ट्रिपलेस ब्रा पहनी हुई है। बता दें कि उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण आए दिन ट्रोल होती हैं।

वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में चंद दिन रहीं, लेकिन बाहर आने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींचने में लगी हुई हैं। हाल ही में उनका एक गाना भी रिलीज हुआ है।