नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बताया है कि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से बैंकों को 18000 करोड़ रुपये वापस मिल चुके हैं। केंद्र सरकार ने ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी जहां प्रवर्तन निदेशालय की शक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है।
अदालत में सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया है कि बीते पांच सालों में जांच के लिए सामने आने वाले मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे उद्योगपति विजय माल्या पर तमाम बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर बैंक के 13,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गए।