नई दिल्ली। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के 13 घंटे पहले यूक्रेन के इन दोनों राज्यों को स्वतंत्र देश घोषित करने के बाद रूस की सेना यूक्रेन के दो प्रांतों लुहांस्क-डोनेट्स्क में घुस गई है। युद्ध के लिए तैयार रूसी सेना टैंक लेकर इलाकों की तरफ बढ़ गए।
पुतिन ने कहा कि लुहांस्क-डोनेट्स्क और अलगाववादियों के कब्जे वाले इलाके में शांति बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। इसी बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन में रूस की घुसपैठ की पुष्टि की है। ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा- यूक्रेन में रूसी आक्रमण शुरू हो गया है।
उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि हम रूस के इस कदम से डरते नहीं हैं। हमने किसी से न तो कुछ लिया है और न ही किसी को कुछ देंगे। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की घोषणाओं और खतरों के बावजूद यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं वैसे ही बनी रहेंगीं, जैसे पहले थीं। पुतिन के इस कदम के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।
भारत ने यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए फिर से एडवाइजरी जारी की है। भारत ने पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भारतीय छात्रों से यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि रूस ने जो फैसला किया है उसको लेकर आज रूस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।