यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान रवाना

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया का एक विशेष विमान रवाना हो चुका है। इस विमान में 200 से अधिक सीटें हैं। यह विशेष विमान यूक्रेन से आज रात ही दिल्ली एयरपोर्ट लौटेगा। एक विमान आज उड़ान भर चुका है। दूसरा विमान 24 फरवरी को और तीसरा 26 फरवरी को उड़ान भरेगा।

उधर, एयर फ्रांस समेत एयरलाइंस ने हमले की आशंका को देखते हुए यूक्रेन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। ताजा घटनाक्रम में रूस ने पूर्वी यूक्रेन के विद्रोही इलाके दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र राज्य की मान्यता दे दी है। रूस के इस कदम से इलाके में शांति वार्ता का अंत हो सकता है।

एयर इंडिया के मुताबिक, यूक्रेन से भारत आने के वाले नागरिक एयर इंडिया के बुकिंग ऑफ़िस, वेबसाइट, कॉल सेंटर या फिर आधिकारिक ट्रैवल एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं।