ITBP के जवान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इनको बताया मौत का जिम्मेदार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक जवान ने कथित तौर पर रविवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

उन्होंने बताया कि 31 साल का कॉन्स्टेबल वाई. रेड्डी सुबह करीब पांच बजे मृत पाए गए और उनकी इंसास राइफल उनके बगल में पड़ी थी। रेड्डी कर्नाटक के रहने वाले थे और करीब दो हफ्ते पहले ही 30 दिन की छुट्टी से लौटे थे।

अधिकारियों ने बताया कि उसके बिस्तर से एक कथित सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जवान की शादी पिछले साल अक्टूबर में हुई थी।