अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। फर्रुखाबाद जनपद सहित सूबे में तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। फर्रुखाबाद में अमृतपुर, भोजपुर, फर्रुखाबाद सदर और कायमगंज सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है। एक बूथ के ईवीएम से साइकिल का निशान गायब होने की सूचना आई।
इस बीच नवाबगंज के विकास खंड के अमृतपुर विधानसभा में लगने वाले ग्राम किराचन के बूथ संख्या 38 की ईवीएम मशीन में साइकिल का निशान ही गायब होने की शिकायत मतदाताओं ने की। मौजूद अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की। उनका कहना है कि हम कुछ नहीं कर सकते। इसकी जानकारी मिलते ही अमृतपुर से सपा प्रत्याशी डॉ जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे।
अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी ने पहुंचकर मतदाताओं से जानकारी ली। उन्हें भी वहां पर मौजूद अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि इसकी शिकायत हम आयोग से करेंगे। उन्होंने कहा है कि जो शिकायत यहां से आई है, हो सकता है अन्य जगह भी ऐसी स्थिति हो।