हजारीबाग। सनातन, बौद्ध एवं जैन धर्म की संगम स्थली मां भद्रकाली मंदिर परिसर में शनिवार को कोरोना गाइडलाइन के साथ राजकीय इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से सांकेतिक रूप से शुरू हुआ।
राज्य सरकार के श्रम मंत्री मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता ने स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह, स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास, उपायुक्त अंजली यादव पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन तथा अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर अतिथियों ने म्यूजियम परिसर में रुद्राक्ष तथा अन्य वृक्षों का पौधारोपण भी किया। इससे पूर्व राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह एवं विधायक किशुन कुमार दास का फूल बरसाकर अभिनंदन किया गया। फिर श्रम मंत्री, सांसद व विधायक ने पूरे विधि-विधान से मां भद्रकाली की पूजा की।
पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने अतिथियों को आशीर्वाद स्वरूप माता की चुनरी भेंट की। पंचमुखी हनुमान तथा शनि देव महाराज के मंदिर में शीश नवाने के बाद अतिथियों ने सहस्र शिवलिंग महादेव का जलाभिषेक किया। उसके बाद मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन सत्र के बाद माता के दरबार में भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी संक्षिप्त आयोजन हुआ। संध्या छह बजे तक समारोह में उपस्थित अतिथियों तथा ग्रामीणों ने भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान माता का दरबार मां भद्रकाली के जयकारे तथा हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान होता रहा।