
मुंबई। बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को शुक्रवार 18 फरवरी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद आज उसे मुंबई के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने उसे 7 दिनों की ईडी कस्टडी में भेज दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में इकबाल कासकर को महाराष्ट्र के ठाणे जेल से लाया गया था। दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े कई लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज हैं। इकबाल कासकर ठाणे जेल में वसूली के मामलों में बंद है।