
खूंटी। झारखंड की खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के छह उग्रवादियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में पीएलएफआई के एरिया कमांडर गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र स्थित कुसूम टोली निवासी राजेश गोप उर्फ राजेश टाइगर उर्फ ढिलन, खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र स्थित मरचा बनिया टोली निवासी प्रकाश कुमार साहू, रनिया चौक निवासी शिव कुमार साहू उर्फ शिवा नाग उर्फ चरकू, बधिया निवासी सिमोन गुड़िया, रनिया ब्लॉक चौक निवासी प्रदीप कुमार बागची उर्फ चादसी और तुड़ीगढ़ा निवासी नकुल सिंह का नाम शामिल है।
इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, नक्सली पर्चा, वाकी टॉकी, एक बाइक सहित कई सामान बरामद किये हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ सदस्य करमा उरांव और राजेश टाइगर के नेतृत्व में हालोम से जोजोवीरा जाने वाली सड़क में किसी घटना को अंजाम देने के लिए हरवे हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं। एएसपी अभियान और सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी कर उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।