उत्तर प्रदेश। बंगाल चुनाव के चर्चित नारे ‘खेला होबे’ का भोजपुरी वर्जन ‘खेला होई’ स्लोगन अपने घर पर की दीवारों पर लिखवाकर चर्चा में आए पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी का टिकट सपा ने काट दिया है। वाराणसी की उत्तरी सीट से प्रबल दावेदारे माने जा रहे समद को सपा का टिकट नहीं मिला समर्थकों और मीडिया के सामने ही फूट-फूटकर रो पड़े।
सपा ने यहां से अशफाक अहमद को उतारा है। साल 2007 में शहर उत्तरी विधानसभा से विधायक बने समद अंसारी गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन पूरी तैयारी की हुई थी। उन्हें उम्मीद थी कि टिकट जरूर मिलेगा, लेकिन नहीं मिला तो चर्चा निर्दलीय ही मैदान में उतरने की उड़ने लगी। इस चर्चा को विराम देने के लिए समद मीडिया और कार्यकर्ताओं के सामने आए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रोने लगे। खुद को किसी तरह संभालने के बाद समद ने कहा कि जिनको पार्टी ने टिकट दिया है वह अवाम के हितैषी नहीं हैं। समद ने कहा कि हम लोग पिछले 15 दिनों तक लखनऊ में थे। अखिलेश के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीटिंग हुई, सभी ने कहा आपको ही टिकट मिलेगा।