खूंटी के सिविल सर्जन को दी चेतावनी, बोकारो सीएस को नसीहत

झारखंड सेहत
Spread the love

  • शव वाहनों को PPP मोड पर चलाये जाने की सूचना सीएस से मांगी

रांची। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन में त्रुटियों का निराकरण/सूचनाओं को अद्यतन करते हुए सही फार्मेट में पूर्ण सूचना ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने जून, 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले/हो चुके सभी चिकित्सकों की पेंशन स्वीकृति के लिए पेंशन प्रपत्र एवं वांछित कागजात ससमय उपलब्ध कराने, सभी सिविल सर्जन को लंबित कोर्ट केस में ससमय प्रतिशपथ पत्र दायर करने एवं मानवधिकार आयोग से संबंधित मामलों में भी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। वे 14 फरवरी को रांची के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राज्य के सभी क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन एवं सभी उपाधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

अवर सचिव द्वारा सभी सिविल सर्जन को लंबित AC/DC बिल का समायोजन ससमय करने का निर्देश दिया गया। महालेखाकार के वर्ष 2008-2009 की प्रारूप कंडिका का प्रतिवेदन सिविल सर्जन, पलामू, चतरा एवं दुमका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्‍होंने कहा कि भू-सम्पदा पंजी सिविल सर्जन के स्तर पर तैयार किया जाना है, जिसका Detail Instruction निर्गत किया जाएगा। तब तक वांछित आंकड़े/सूचना एकत्रित कर लेने का निर्देश सभी सिविल सर्जनों को दिया गया। विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए शव वाहनों को PPP मोड पर चलाने की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सिविल सर्जनों को दिया गया। किसी जिले में अतिरिक्त वाहनों की आवश्कता होने पर विभाग को अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन हजारीबाग के द्वारा शव वाहन की मांग करने पर विभागीय बजट प्रशाखा को तत्संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

अवर सचिव ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान देना है। कितनी गाड़ियां स्वीकृत हैं एवं कितनी गाड़ियों की आवश्कता है। सभी सिविल सर्जन को गाड़ियों की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सिवलि सर्जन, खूंटी के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के कारण उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उन्हें सही से काम करने एवं लापरवाही से बचने की चेतावनी दी गई। सिविल सर्जन बोकारो को भी सही से कार्य करने की नसीहत दी गई।

कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सभी सिविल सर्जनों को अपने  उपायुक्त के संपर्क में रहने एवं उनके निर्देश का ससमय पालन करने का आदेश दिया गया। CHO के लंबित Incentive देने का निर्देश दिया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाईक एम्बुलेंस की प्लानिंग सभी जिलों को जरूरत अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। जिलों में PC/PNDT का खाता District appropriate authority के नाम से खोलने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी जिलों को Action Plan बनाकर सही रणनीति के साथ लक्ष्य अनुरुप कार्य करने को कहा।  

अभियान निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) रमेश घोलप ने निकासी और व्यय की स्थिति और राशि सरेंडर करने की अद्यतन स्थिति ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने व्यय के अनुरुप DRE को अद्यतन करने, भौतिक और वित्तीय प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। घोलप ने NCD कोषांग के अन्तर्गत कार्यरत कार्यक्रमों पर नाराजगी जताते हुए कार्यों को ससमय करने का निर्देश दिया। साथ ही, हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों में गति लाते हुए सही रणनीति के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सहिया को प्रोत्साहन राशि ससमय देने का निर्देश दिया। ECRP 2 के अर्न्तगत Pediatric Care Unit को चिह्नित करने और District Public Lab को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में होने वाली सभी 5 वर्ष के कम आयु वाले शिशुओं की मृत्यु का प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, डॉ एचबी बरवार, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ एलआर पाठक, प्रतीक मित्तल एवं श्रीमती अकय मिंज उपस्थित थे।