गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह से बड़ी खबर आ रही है। रूपेश पांडे हत्याकांड से गरमाई सियासत के बाद हालात को देखते हुए गिरिडीह के सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदील खलको ने रविवार को पूरे अनुमंडल में धारा 144 लागू कर दी है।
इसकी पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी खलको ने बताया कि धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के बाद सदर इलाके के शहर, बेंगाबाद, गांडेय समेत कई इलाकों में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, जुलूस और पुतला दहन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
यहां बता दें कि हजारीबाग के बरही में मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश पांडे की हत्या होने के बाद से ही गिरिडीह में लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। हिंदू संगठन से लेकर भाजपा इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को घेर रही है।
हेमंत सरकार के पुतला दहन से लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार की सुबह से ही गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी।