मध्य प्रदेश में नर्मदा घाटी परियोजना की सुरंग धंसी, कई मजदूर दबे

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। हादसा मध्य प्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल में हुआ है। टनल का एक हिस्सा धंसने से 9 मजदूर के दब गए। कहा जा रहा है कि स्लीमनाबाद इलाके के एनएच-30 के नीचे से होते हुए ये टनल निकली थी, जिसमें दुर्घटना हुई।

मौजूदा समय में नेशनल हाईवे का हिस्सा जर्जर होने की वजह से डायवर्जन के साथ मरम्मत का कार्य चल रहा था। टनल में हादसे के बाद मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। तीन मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।