पाकिस्तान : कुरान के कथित अपमान में पीट-पीटकर हत्या, बचाने पहुंची पुलिस पर हमला

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित खानेवाल जिले के तुलंबा शहर की है जहां एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि मारे गए व्यक्ति ने कुरान का कथित अपमान किया था। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ए शव पेड़ से लटका हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरे वीडियो में गुस्साई भीड़ नीचे पड़े एक आदमी पर पत्थर बरसा रही है। खानेवाल पुलिस कहना है कि घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। लोग गुस्से में हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर गुस्साई भीड़ ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। बम भी फेंके गए। कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं और एक पुलिसकर्मी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुआ है।