
कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एक आतंकी हमले में एक सैनिक की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हैं। आतंकियों ने कल दोपहर में निशात पार्क के पास पुलिस और बीएसएफ की ज्वाइंट पार्टी पर हमला किया था।
आतंकियों ने पुलिस और बीएसएफ की ज्वाइंट पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी जारी है।