गाजियाबाद : बूथ पर पहुंची बुजुर्ग मतदाता, तो पता चला कि उसका वोट पहले ही पड़ चुका

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में पहले चरण के मतदान में भारी शिकायतें सामने आई हैं। कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो आज मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे हुए हैं और वहां उन्हें पता चला कि पोस्टल बैलट से पहले ही वोट डाला जा चुका है।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट स्थित सेठ मुकुंद लाल कॉलेज में 71 साल की नसीब अपने बेटे के साथ वोट डालने के लिए पहुंची। बूथ पर तैनात निर्वाचन कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनका वोट पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए पड़ चुका है। बूथ पर रखी गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नसीम के नाम के आगे लाल रंग के पेन से PB (पोस्टल बैलेट) लिखा हुआ था।

नसीम के भाई ने बताया कि उनके परिवार से एक भी सदस्य ने पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं किया। ऐसे में बड़ा सवाल है कि उनका वोट कैसे डाल दिया गया। इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- गाजियाबाद में एक बुजुर्ग महिला जब बूथ पर पहुंची तो पोस्टल बैलेट से उनका वोट पड़ चुका है। ये धांधली बीजेपी के इशारे पर हो रही है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष चुनाव हो।