36 घंटे के बाद हजारीबाग समेत इन चार जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, इस वजह से थी बंद

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग समेत चार जिलों चतरा, कोडरमा और रामगढ़ में 36 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। हजारीबाग के बरही में दो गुटों में खूनी संघर्ष के बाद राज्य सरकार के आदेश पर सोमवार की सुबह छह बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। मंगलवार की शाम छह बजे इंटरनेट सेवा बहाल की गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

इंटरनेट ठप होने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर बैंकिंग समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं पूर्णत: ठप थीं। समाचार लिखने और मुख्यालय भेजने तक में काफी कठिनाइयां थीं। फेसबुक, वाट्सएप आदि भी नहीं चल रहे थे। इससे लोग बेचैन थे। अब सबकुछ ठीक हो गया है।