नई दिल्ली। यूपी चुनावों के लिए भाजपा ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया।
बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में क्या वादे किए – –
5 साल में सभी किसानों को मुफ्त बिजली- 5000 करोड़ चीनी मिलों के नवीनीकरण के लिए –
5 साल में गेंहू और धान एमएसपी पर मिलेगी –
गन्ना किसान को 14 दिन में होगा भुगतान –
बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद योगी बोले कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है।
घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है।