दैनिक भारत 24. com विशेषः
स्वर कोकिला लता मंगेशकर हम सबकी प्रिय हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने साल 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें पहचान फिल्म महल के गाने ‘आएगा आने वाला’ से मिली थी।
अब तक लता मंगेशकर ने दुनियाभर की 36 भाषाओं में हजारों गाना गाए हैं। लता मंगेशकर संगीत जगत में 80 साल पूरे कर चुकी हैं। जब वह 13 साल की थीं, तब पहली बार उन्होंने गाना रिकॉर्ड किया था। ये दिन 16 दिसंबर 1941 था।
उन्होंने लिखा था- 16 दिसम्बर 1941 को ईश्वर का, पूज्य माई और बाबा का आशिर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। लता मंगेशकर जब 13 साल की थीं तो उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का निधन हो गया था। इसके बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी।
13 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ से डेब्यू किया था। लता मंगेशकर की पहली कमाई 25 रुपए थी। उन्होंने 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए गाना गाया था। 18 साल की उम्र में मास्टर गुलाम हैदर ने फिल्म मजबूर के गीत ‘अंग्रेजी छोरा चला गया’ में मुकेश के साथ गाने का मौका दिया।