नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछली बार उपविजेता रही भारत ने रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब जीता है।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड 44.5 ओवरों में सिर्फ 189 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने शेख राशीद (50) और निशांत सिंधु (50*) की बदौलत 48वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। रवि और बावा की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने सिर्फ 25वें ओवर में ही 91 के स्कोर तक अपने सात विकेट खो दिए थे। जेम्स रिउ ने 95 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 189 तक पहुंचाया।
जवाब में भारत ने 0 पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था। लेकिन फिर सेमीफाइनल मुकाबले में 94 रनों की पारी खेलने वाले शेख राशीद ने अर्धशतक लगाया। हालांकि, एक समय स्कोर 97/4 हो गया था। यहां से निशांत ने उपयोगी पारी खेलकर जीत दिलाई। निशांत ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक (54 गेंद, 50* रन) लगाया। वहीं राज ने 54 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। राज और निशांत के बीच पांचवे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई।
वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज बावा ने इंग्लैंड की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 9.5 ओवरों में 31 रन देकर पांच विकेट लिये। यह किसी भी गेंदबाज का अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। बावा के अलावा रवि कुमार ने चार विकेट (4/34) लिये। वहीं एक विकेट कौशल ताम्बे ने चटकाया।
भारत ने जीता अपना पांचवा खिताब
भारत ने विश्व कप में अपना पहला खिताब 2000 में मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में जीता था। उसके बाद विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) और अब यश ढुल (2022) की कप्तानी में भारत विश्व विजेता बना है।