बिहार में नये साल में गंगा की लहरों पर होगा जश्न

बिहार
Spread the love

बिहार में गंगा की लहरों के बीच नये साल में लोग जश्न मना सकेंगे। दरअसल, फिर से महात्मा गांधी घाट पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पार्टी करने का मौका मिलने वाला है। पर्यटन मंत्री जिवेश कुमार ने विभागीय समीक्षा के दौरान फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को जल्द खोलने का निर्देश दिया है। पर्यटन मंत्री ने एक सप्ताह में रिपोर्ट भी तलब की है।

मंत्री ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है, ताकि रेस्टोरेंट शुरू करने पर फैसला लिया जा सके। यहां बता दें बिहार की राजधानी पटना का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सालों से बंद पड़ा है। इसको लेकर पहले भी टेंडर की प्रक्रिया हुई है, लेकिन विभागीय स्तर पर किसी तरह की पहल नहीं हुई। इस कारण फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का परिचालन ठीक से नहीं हो सका। अब, नई सरकार के गठन के बाद विभागीय बैठक हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि पर्यटन मंत्री की कोशिश के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फिर से शुरू हो जाएगा। संभावना बढ़ी है कि इसे नियमित चलाने के लिए निजी एजेंसी का भी चयन किया जा सकता है।