विशाल सांप को शख्स ने अपने हाथों का इस्तेमाल कर ऐसे दबोचा! वीडियो देख रौंगटे हो जाएंगे खड़े…

दुनिया
Spread the love

थाईलैंड। आपने कभी असल जिंदगी में सांप को देखा है? मुमकिन है कि आपके घर में सांप का बच्चा निकल आया होगा या फिर आपने जू में विशाल सांप देखा होगा। नहीं तो टीवी पर जरूर आपको सांप की झलक देखने को मिली होगी। सांप चाहे कोई भी हो, इंसान को डर तो लगता ही है। लेकिन अगर वो सांप किंग कोबरा हो तो डर छोड़िए, इंसान उसे देखते ही बेहोश हो जाएगा। पर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ लेता है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों थाइलैंड के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद विशाल किंग कोबरा को पकड़े हुए नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना थाइलैंड के दक्षिणी प्रांत क्राबी की है जहां लोगों को ताड़ के पेड़ के बाग के पास एक विशाल सांप दिखाई दे गया। ये सांप और कोई नहीं, दैत्याकार किंग कोबरा था जो सेप्टिक कैंट के पास छिपा हुआ था।