बिग बैश लीग: पर्थ स्क्रॉचर्स चौथी बार बना चैंपियन, सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराया

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के फाइनल में पर्थ स्क्रॉचर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले सीजन के फाइनल में मिली का हार का बदला भी सिक्सर्स से ले लिया।

सिक्सर्स ने पिछले दो सीजन में लगातार खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वे हैट्रिक नहीं लगा सके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ की टीम ने लौरी एवांस (76*) की बदौलत 171/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सिडनी की टीम 92 के स्कोर पर सिमट गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ ने पहले छह ओवर्स में 25 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद एस्टन टर्नर (54) और एवांस (76*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी सिक्सर्स की बल्लेबाजी शुरु से ही लड़खड़ा गई और पूरी टीम 92 के स्कोर पर सिमट गई। पर्थ के लिए एंड्रयू टाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये। इसी के साथ पर्थ सबसे अधिक चार बार BBL का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। सिडनी सिक्सर्स ने दूसरे सबसे अधिक तीन बार यह खिताब जीता है।