गजब हाल है! यहां शादी में किराए पर बुलाए जाते हैं मेहमान, देने पड़ते हैं इतने रुपये

दुनिया
Spread the love

दक्षिण कोरिया। अभी तक आपने फ्लैट, मकान या इलेक्ट्रॉनिक सामान किराए पर लेने की बात सुनी होगी, लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पर इंसान भी किराए पर मिलते हैं। इस दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पर शादी में किराए पर मेहमान बुलाए जाते हैं और इसके लिए उनको पैसे दिए जाते हैं। यहां पर इस काम के लिए कई एजेंसियां हैं जिसकी लोग मदद लेते हैं। यहां पर हम दक्षिण कोरिया की बात कर रहे हैं।

यहां पर शादी समारोह में लोग समाज में अपनी धाक जमाने के लिए मेहमानों को खरीदते हैं। दक्षिण कोरिया में कई ऐसी एजेंसियां हैं जो पैसे लेकर किराए मेहमान उपलब्ध कराती हैं और उन्हें ट्रेनिंग देकर तैयार किया जाता है। ऐसा दिखाते हैं कि मेहमान उन्हें परिवार का रिश्तेदार समझें।

दक्षिण कोरिया में किराए पर मेहमान दिलाने वाली सबसे मशहूर एजेंसी का नाम हैगेक फ्रेंड्स है। कोविड के बाददक्षिण कोरिया में लोग शादी समारोह में 20 से 25 नकली मेहमान बुलाते हैं। एक मेहमान का किराया 20 डॉलर (1500 रुपए) होता है।