
रांची। सिरोम मौजा में 23 जनवरी को हरगड़ी की पूजा की गयी। इसमें सिरोम मौजा के आदिवासी लोगों ने अपने पूर्वजों को याद किया। उन्हें नए वस्त्र, तेल सिंदूर एवं डूम्बु चढ़ाया।
हरगड़ी पूजा माघ के महीने में की जाती है। इसमें आदिवासी अपने पूर्वजों को चावल की नई फसल से निर्मित डूम्बु प्रसाद के रूप में भोग लगते हैं। उनसे प्रार्थना की जाती है कि पूर्वजों कृपा उनके समाज और परिवार पर बनी रहे।