यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी स्थाई कोच

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस में स्थाई रूप से कोच संयोजन मे वृद्धि की गयी है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने दी है।

ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेस में 22 जनवरी, 2022 से स्थाई रूप से वातानुकूलित 3-टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा।

ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस में 25 जनवरी, 2022 से स्थाई रूप से वातानुकूलित 3- टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगेगा।

वातानुकूलित 3- टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगने के बाद इन ट्रेनों का कोच संयोजन इस प्रकार होगा। एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 10 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 06 कोच एवं  वातानुकूलित 2- टियर के 02 कोच यानी 22 कोच होंगे।