ब्रिटेन। भगोड़े विजय माल्या ब्रिटेन के हाई कोर्ट में एक केस हार गए हैं। कोर्ट ने कहा है कि लंदन का उनका घर अब स्विस बैंक यूबीएस जब्त करने को आजाद है। अदालत ने कहा कि बैंक का लिया 2.04 करोड़ ब्रितानी पाउंड का कर्ज चुकाने के लिए माल्या परिवार को और वक्त देने की कोई ठोस वजह नहीं है।
बकौल जज, दूसरे पक्ष की दलील उचित है, उन्हें और समय देने से कोई लाभ होगा ऐसा नहीं लगता। कोर्ट के आदेश के बाद बैंक अब इस संपत्ति को जब्त कर अपने कर्ज की भरपाई कर सकता है। बैंक के वकील का कहना है कि बैंक जल्द से जल्द कोर्ट के आदेश का पालन करेगा। माल्या का घर ‘बेहद मूल्यवान संपत्ति’ बताया गया है जिसकी कीमत लाखों पाउंड हो सकती है। माल्या की कंपनी रोज कैपिटल वेंचर्स ने इस घर को गिरवी रख यूबीएस बैंक से कर्ज लिया था।