टीका नहीं लेनेवाले विद्यार्थी भी दे पाएंगे 10वीं और इंटर की परीक्षा, बोर्ड ने किया ये खास इंतजाम

देश बिहार शिक्षा
Spread the love

पटना। बिहार में कोरोना का टीका नहीं लगा पानेवाले विद्यार्थियों को भी 10वीं और इंटर की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए खास व्यवस्था की है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार टीका नहीं लगाने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग से बैठाया जाएगा। इसकी तैयारी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से कर रहे हैं।

वैसे इंटर में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को टीका भी लगाया जाएगा। एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

15 से 18 वर्ष के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से टीका दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग अलग से तैयारी करने में जुट गया है। अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि परीक्षार्थियों का टीकाकरण परीक्षा पूर्व कर लिया जाएगा। टीका नहीं लेने वाले परीक्षार्थियों को अलग कमरे में बैठाया जाएगा।