नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के प्रशासन ने कश्मीर प्रेस क्लब के कैंपस को अपने नियंत्रण में ले लिया। कहा जा रहा है कि ऐसा जम्मू और कश्मीर के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन में गुटबाजी के चलते किया गया है।
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पत्रकारों के अलग-अलग गुटों के बीच अप्रिय घटनाओं को देखते कश्मीर प्रेस क्लब को श्रीनगर में आवंटित किए गए पोलो व्यू कैंपस की जमीन और इमारत का नियंत्रण संपत्ति विभाग को वापस दिया जा रहा है।
सरकार के इस फैसले से इस संस्था के 300 से अधिक सदस्यों में परेशानी का माहौल है। कई पत्रकारों ने सरकार की मंशा पर सवाल भी उठाए हैं। 16 जनवरी को पत्रकारों के एक समूह ने कश्मीर प्रेस क्लब क्लब का नियंत्रण जबरन अपने हाथों में ले लिया था।