झारखंड के खूंटी में डायन बिसाही के आरोप में पति-पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

झारखंड देश
Spread the love

खूंटी। बड़ी और दुखद खबर झारखंड के खूंटी जिले से आयी है। यहां एक बार फिर अंधविश्वास के चक्कर में दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है। खूंटी जिले में डायन बिसाही के आरोप में पड़ोसियों ने पति-पत्नी की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी है।

घटना खूंटी जिले के अर्की के सिमला गांव में हुई है। मृतकों में मार्गो और लुंगटा शामिल हैं। मृतक पति-पत्नी खेती-बाड़ी कर अपनी आजीविका चलाते थे। खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इन लोगों की हत्या अफवाह में कर दी गयी है। इस घटना को पड़ोसियों ने अंजाम दिया है। इस मामले में कई लोगों के नाम सामने आये हैं और पुलिस उनपर कार्रवाई कर रही है।

खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।